जालंधर से बब्बर खालसा के 2 आतंकी गिरफ्तार

सूत्रों से पता चला है कि आरोपी पंजाब में किसी बड़े नेता को निशाना बनाने आए थे। फिलहाल काउंटर इंटेलिजेंस ने इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस जल्द ही दोनों आतंकियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

Date Updated
फॉलो करें:

पंजाब: काउंटर इंटेलिजेंस ने पंजाब के जालंधर से बब्बर खालसा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल और 4 मैगजीन बरामद की हैं। इस संबंध में जालंधर के पुलिस कमिश्नर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि खुफिया सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों से पता चला है कि आरोपी पंजाब में किसी बड़े नेता को निशाना बनाने आए थे। फिलहाल काउंटर इंटेलिजेंस ने इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस जल्द ही दोनों आतंकियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

दोनों आतंकियों का संबंध हैप्पी पसियाना के साथ, टारगेट किलिंग को अंजाम देना था

आतंकी मॉड्यूल का संचालन अमेरिका से किया जा रहा है. इनका सरगना कोई और नहीं बल्कि आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पिसियाना है। जो आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा संधू का साथी है। इसके साथ ही उसे आर्मेनिया के शमशेर सिंह उर्फ ​​सेरा ने भी निर्देश दिया था। पासियन के निर्देश पर आतंकियों को दोआब में टारगेट किलिंग को अंजाम देना था। इस संबंध में अमृतसर एसएसओसी की ओर से यूएपीए और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Tags :