विदेशों से भारत में सोने की तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है. अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजासांसी पर सोने की तस्करी के मामले का पर्दाफाश इसकी रोकथाम में लगे कस्टम विभाग ने किया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-198 की जांच के दौरान सोना मिला. इसे शायद कस्टम विभाग के डर से कुछ यात्रियों ने फ्लाइट में ही छोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुबह एयरपोर्ट पर उतरी. कस्टम विभाग की जांच के दौरान जहाज से 2 किलो लावारिस सोना बरामद हुआ. विमान की सीट के नीचे 24k शुद्धता वाले दो बिस्किट मिले हैं। इसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 31 लाख 60 हजार बताई जा रही है.
कस्टम विभाग ने सोने को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल इसे कुछ दिनों तक कस्टम विभाग की कस्टडी में रखा जाएगा और अगर इस पर किसी ने दावा नहीं किया तो इसे नीलाम कर दिया जाएगा. तस्करी का सोना सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत 17.03.2024 को जब्त कर लिया गया है.