बु्र्के में बांटा जा रहा पैसा…! बीजेपी समर्थक ने लगाए आरोप तो आपस में भिड़ गए लोग

दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और कई पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डाले जाने की खबरें सामने आ रही हैं. इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. एक दावा यह भी है कि कुछ लोग पैसे देकर वोट डाल रहे हैं. आज सभी 70 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi Assembly Election2025: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और कई पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डाले जाने की खबरें सामने आ रही हैं. इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. एक दावा यह भी है कि कुछ लोग पैसे देकर वोट डाल रहे हैं. आज सभी 70 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. हंगामे की खबरों में ग्रेटर कैलाश, सीलमपुर और जंगपुरा शामिल हैं. ऐसे में प्रशासन और नेताओं के बीच झड़प के मामले भी सामने आए हैं.

AAP ने लगाया पुलिस पर आरोप 

सीमलपुर में आज वोटिंग को लेकर कई मामले और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. यह सीट मुस्लिम बहुल है. कहा जा रहा है कि यहां बुर्का पहने कुछ लोग वोटरों को पैसे दे रहे हैं. यह हंगामा इतना बढ़ गया है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आर्यन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरी में बनाए गए बूथ पर कुछ फर्जी वोट डाले गए हैं. इस दावे के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.

इस बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि फर्जी वोट डालने का आरोप अभी साबित नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि इस दावे के बाद बूथ पर बुर्का हटा कर चैकिंग चल रहा है. वहीं, ग्रेटर कैलाश में AAP प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके लोगों को वोट देने से मना कर रही है. 

पुलिस ने दी जानकारी 

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि पुलिस ने पोलिंग बूथ के रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी है. इस वजह से लोगों को वोट देने में काफी दिक्कत हो रही है. इस घटना के दौरान पुलिस और प्रत्याशी के बीच झड़प भी हुई. इस घटना पर पुलिस ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही सारा काम हो रहा है. अगर कोई इसका पालन नहीं कर रहा है तो उसे रोका जा रहा है.