Weather updates: नए साल के पहले सोमवार को दिल्ली में सुबह बारिश फिर अचानक मौसम बदल गया. राजधानी के कुछ इलाकों में सुबह बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं. कुछ इलाकों में बारिश के हवा चली और फिर मौसम साफ हो गया. वही हाल ही में IMD ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने का अनुमान बताया है. दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 300 से कम आका गया है.
VIDEO | Rain, hailstorm in Gandhi Nagar of east Delhi. #Rain #Hailstorm pic.twitter.com/OMezLCJjww
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2025
दिल्ली में प्रदूषण कम होता देख ग्रैप-3 की पाबंदियों से भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले समय में दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-NCR के इलाकों में सोमवार को ठंडी हवा और मंगलवार को सुबह आसमान साफ और रात में बादल छाए रह सकते हैं. कुछ इलाकों में गरज के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती हैं. इस समय हवा दक्षिण दिशा से पूर्व की तरफ जा सकती है. इसकी रफ्तार 4 किलो मीटर से कम हो सकती है.
50 से ज्यादा ट्रैन लेट
बारिश रुकने के बाद, मंगलवार और बुधवार को अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है. रविवार को सुबह धाना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी शून्य आंका जा रहा है. यही वजह है कि 50 से ज्यादा ट्रैन लेट हो गई. साथ ही कई उड़ानों के समय में भी परिवर्तन देखा गया.