'शीशमहल मैं भी बना सकता था लेकिन...', PM मोदी ने AAP पर साधा निशाना

इस साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है, इससे पहले सभी पार्टिया एक दूसरे पर निशाना साधते दिख रहे है. ऐसे में आज पीएम मोदी ने भी दिल्ली चुनाव में अपना पैर जमाना शुरू कर दिया है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक विहार में झुग्गीवासियों को पक्के फ्लैट्स की चाबी सौंपी है.  

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi Election 2025: इस साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है, इससे पहले सभी पार्टिया एक दूसरे पर निशाना साधते दिख रहे है. ऐसे में आज पीएम मोदी ने भी दिल्ली चुनाव में अपना पैर जमाना शुरू कर दिया है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक विहार में झुग्गीवासियों को पक्के फ्लैट्स की चाबी सौंपी है.  इस दौरान उन्होने बिना किसी का नाम लिए दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, " हमने आज तक अपने लिए कभी भी कोई घर नहीं बनाया. 

स्कूलों के लिए केंद्र सरकार पैसे भेज रही

पीएम मोदी ने आगे कहा, "अगर मैं भी चाहता तो अपने लिए कोई घर नहीं बनाया सकता था लेकिन हमने पहले गरीबों के लिए काम किया और उनको ही प्राथमिकता दी. पीएम ने आगे कहा कि इस समय दिल्ली पर आपदा आ गई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली वालों को आयुष्मान योजना से वंचित रखा. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों से राजधानी के स्कूलों के लिए केंद्र सरकार पैसे भेज रही है, लेकिन इस सरकार ने उसमे से भी घोटाला किया है. इस समय दिल्ली की जनता शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले की मार से परेशान है.

भर्तियों के नाम पर घोटाला
 
आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए पाईं मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों से दिल्ली में एक बड़ी आपदा आ गई है. कुछ बेईमान लोगों ने अन्ना हजारे जी को आगे खड़ा कर दिल्ली को आपदा में धकेल दिया है. भले ही दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन यहां गरीबों के इलाज में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, शराब के ठेकों में घोटाला और भर्तियों के नाम पर घोटाला हो रहा है. जो लोग दिल्ली की विकास की बात करते थे वो ही आज दिल्ली को लूट रहे है. 

AAP सरकार जनता की दुश्मन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज दिल्ली के लोगों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दिया है. अब इस आपदा से मुख्त दिल्ली के वोटर करेंगे. अब दिल्ली के वोटरों ने इसका बात के लिए ठान लिया है. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि मैं लोगों को यह सुविधा देना चाहता तो हूं लेकिन ये सरकार जनता की दुश्मन बनी हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो पूरे दिल्ली में लोगों को मुफ्त में इलाज के लिए आयुष्मान भारत कार्ड दिया जाएगा.