New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक भयावह घटना घटी जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे हजारों यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो गई. इस भगदड़ में पांच बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई.
महाकुंभ जाने की जल्दी में मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन पर ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया था. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मदद देर से पहुंची, जब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी. दिल्ली पुलिस ने भगदड़ में मारे गए 18 लोगों की सूची जारी कर दी है. सबसे उम्रदराज मृतक 79 वर्षीय महिला थीं, जबकि सबसे छोटा पीड़ित 7 वर्षीय बच्ची थी.
मृतकों के नाम और पते
प्रशासन पर सवाल
इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतनी भीड़ होने के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हो गई, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं थी.
#NewDelhiRailwaystation का भगदड़ से पहले का वीडियो, इसमें सभी लोग कुंभ जानें वाले थे? आज के समय में इंसान ही इंसान का दुश्मन बन गया है। #दिल्लीरेलवेस्टेशन pic.twitter.com/5d9BrEZ2uk
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) February 16, 2025
जब तक मदद पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रेलवे और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर भीड़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन की गंभीरता पर सवाल उठा दिए हैं.