दिल्ली में ‘मिनी केजरीवाल’ ने खींचा ध्यान, चुनावी माहौल हुआ गर्म

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही एक छोटे बच्चे ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. यह बच्चा किसी और का नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नन्हा प्रशंसक है, जिसने उनके अंदाज में खुद को ढालकर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi assembly election result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही एक छोटे बच्चे ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. यह बच्चा किसी और का नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नन्हा प्रशंसक है, जिसने उनके अंदाज में खुद को ढालकर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है.

अव्यान तोमर फिर सुर्खियों में

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थकों के बीच एक नाम बेहद चर्चित है—अव्यान तोमर. यह बच्चा, जिसे लोग 'मिनी केजरीवाल' भी कह रहे हैं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लुक में नजर आया. अव्यान ने सफेद कॉलर वाला नीला स्वेटर, हरे रंग की जैकेट, चश्मा और नकली मूंछें लगाई हुई थीं, जो केजरीवाल की सर्दियों में पहनी जाने वाली खास स्टाइल को दर्शाता है.

तस्वीर वायरल 

अव्यान के पिता, राहुल तोमर ने बताया कि उनका परिवार हमेशा चुनाव परिणामों के दिन AAP मुख्यालय पहुंचता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अव्यान को 'बेबी मफलर मैन' नाम दिया है, और यह पहली बार नहीं है जब उसने ऐसा किया हो. साल 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान भी अव्यान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. उस वक्त उसने लाल स्वेटर, मफलर और 'आप' की टोपी पहनी थी. तब भी उसे 'छोटे केजरीवाल' के नाम से जाना गया था.

चुनावी नतीजों पर टिकी नजरें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि AAP दूसरे स्थान पर है. कई एग्जिट पोल ने भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है, जिसमें पार्टी को 45-55 सीटों के बीच मिल सकती हैं.

वहीं, 2015 से सत्ता में रही AAP को इस बार बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई गई है. अब देखना यह होगा कि केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की सत्ता में लौटते हैं या बीजेपी लंबे अंतराल के बाद राजधानी में वापसी करती है.