दिल्ली में बुराड़ी पार्ट-2 : 5 लोगों की सुसाइड मिस्ट्री ने पुलिस को उलझाया, क्या मिठाई खाने से हुई मौत? या तंत्र-मंत्र का है ट्रायंगल 

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक पिता ने अपनी 4 दिव्यांग बेटियों समेत सल्फास खाकर सामुहिक खुदकुशी कर ली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस को चारों बेटियों के शव एक कमरे में बैड कर मिले. तो पिता हिरालाल का शव पुलिस ने दूसरे कमरे में बैड से बरामद किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Medai

हाइलाइट्स

  • Delhi news

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक पिता ने अपनी 4 दिव्यांग बेटियों समेत सल्फास खाकर सामुहिक खुदकुशी कर ली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस को चारों बेटियों के शव एक कमरे में बैड कर मिले. तो पिता हिरालाल का शव पुलिस ने दूसरे कमरे में बैड से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आप-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. एक फुटेज में हिरालाल अपने घऱ में मिठाई लाते हुए दिखाई दिया है. आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हिरालाल धार्मिक अनुष्ठान व तंत्र-मंत्र जैसे कार्यों में रहता था. पुलिस अब पूछताछ में मिली जानकारी व तमाम सबूतों के साथ जांच में जुटी है.

नौकरी जाने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था हिरालाल

पूछताछ में लोगों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हिरालाल की पत्नी का निधन एक साल पूर्व ही कैंसर की वजह से हो गया था. इसकी वजह से हिरालाल पर अकेले ही बेटियों की देखभाल करने की जिम्मेदारी आ गई थी. हिरालाल बमुश्किल एक किराए के मकान में अपना जीवन गुजर बसर कर रहे थे. ऐसे में हिरालाल अपनी नौकरी पर भी नहीं जा पाता था. स्पाइनल इंजुरी अस्पताल ने हिरालाल को 6 महीने पूर्व नौकरी से निकाल दिया था। ऐसे में यह भी बात सामने आई है कि नौकरी जाने के बाद से ही हिरालाल पर संकटों का पहाड़ टूट गया था. बेटियों की देखभाल के साथ-साथ आर्थिक तंगी की मार भी हिरालाल पर आ गई थी. 

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

घटनास्थल से पांचों शवों को बरामद कर पुलिस मामले की तह तक जाकर जांच करती दिख रही है. लेकिन मौके से पुलिस को एक भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. आस-पास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी मिली की हीरालाल ने सामूहिक खुदकुशी करने से पहले जितिया पूजा भी की थी। फिलहाल मेडिकल जांच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

मकान मालिक व पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा के मुताबिक दिल्ली के वसंत कुंज थाना क्षेत्र में स्थित रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर सामुहिक खुदकुशी कर ली है. घटना के बारे में पुलिस को पड़ोसियों व मकान मालिक ने शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 18 मिनट दी. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़ोस के घर से बदबू आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर घर में अंदर दाखिल हुई. जहां से पुलिस ने 5 शवों को बरामद किया. 

पुलिस को सल्फास की गोलियां हुई बरामद

दिल्ली पुलिस की माने तो शुरुआती जांच में लग रहा है कि पेशे के कारपेंटर रहे पिता हीरालाल ने पहले बेटियों को सल्फास खिलाया फिर बाद में खुद भी उसका सेवन किया. शवों के पास से पुलिस को सल्फास की गोलियां और कमरे के डस्टबिन में जूस के टेट्रा पैक और पानी की बोतल भी मिली थी।

शवों पर नहीं है चोट के निशान

प्राथमिक जांच में पुलिस को पांचों शवों में से किसी भी शव पर चोट के निशान नहीं मिले है. ऐसे में पुलिस को संदेह है कि हिरालाल ने किसी तांत्रिक अनुष्ठान कर ऐसा बड़ा कदम उठाया. पुलिस को आस-पास लोगों ने बताया कि उन्हें यह तक नहीं पता था कि उनकी 4 बेटियां हैं. हिरालाल काफी कम ही लोगों से बात करता था, अब पुलिस उसके बैंक खातों की डिटेल भी निकलवा रही है. जिससे इस मामले को सुलझाने में मदद मिले. फिलहाल अब देखना यह है कि पुलिस इस सामुहिक खुदकुशी को कैसे हल कर पाती है?