Delhi News: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक पार्क में एक पेड़ से एक लड़का और लड़की के शव लटके मिले.इस घटना से इलाके में भय का माहौल है. पुलिस ने जांच शुरू की.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में अचानक एक लड़के और लड़की के शव पेड़ से लटके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जब लोग मौके पर पहुंचे और दोनों के शव देखे तो सभी डर गए. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौजूद शख्स ने दी जानकारी
फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, जिसके चलते पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि जब वह वहां से गुजर रहा था तो उसने एक पेड़ से लटकी हुई लाश देखी. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. आगे की अपडेट के लिए बने रहें.