दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल में लगी आग, धुंआ भरने से मची अफरातफरी

भारत की राजधानी दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल के सिनेमा हॉल में आग लग गई, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Date Updated
फॉलो करें:

Fire broke out in Delhi's Select City Mall: भारत की राजधानी दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल के सिनेमा हॉल में आग लग गई, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सिनेमा हाल में मौजूद लोगों के अनुसार, यह घटना शाम 4:15 बजे पीवीआर सिनेमा की एक स्क्रीन के कोने में शुरू हुई, जिससे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के बाद मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

दिल्ली फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई

दिल्ली फायर सर्विस को शाम 5:42 बजे आग लगने की सूचना मिली. अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए 6 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा. दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि सिनेमा हाल के ऑडी 3 की स्क्रीन में मामूली आग लगी थी. हमारी टीम ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. उन्होंने आगे कहा कि इस घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि का खतरा नहीं हुआ है.