Delhi Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को ₹2,500 मासिक सहायता और गर्भवती महिलाओं को ₹21,000 देने का वादा किया है. यह घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को की.
पेंशन और रियायती भोजन
नड्डा ने कहा कि हमने यह निर्णय लिया है कि महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की हर महिला को ₹2,500 प्रति माह दिए जाएंगे. इस योजना को हमारी सरकार के पहले कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा, एलपीजी इस्तेमाल करने वाले परिवारों को प्रति सिलेंडर ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी और होली व दिवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर मिलेगा.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन शुरू करने का भी वादा किया है, जहां मात्र ₹5 में पौष्टिक भोजन मिलेगा. इसके साथ ही, 60 से 70 वर्ष की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को ₹2,500 और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ₹3,000 पेंशन देने का वादा भी किया गया है.
बीजेपी का रिकॉर्ड और फोकस
नड्डा ने कहा कि 2020 में हमने 500 वादे किए थे, जिनमें से 499 पूरे कर 99.99 प्रतिशत सफलता हासिल की. 2019 में किए गए 235 वादों में से 225 पूरे किए गए और बाकी प्रक्रिया में हैं. हमारा फोकस कल्याण, सुशासन, विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसानों की प्रगति पर है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संकल्प पत्र एक विकसित दिल्ली की नींव है. मौजूदा सभी कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी.