Delhi Election 2025 Date: दिल्ली में इस दिन विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, बड़ा अपडेट

इस साल दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले ही दिल्ली की राजनीति जोरों पर है. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार,  7 या 8 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग इन चुनावों का ऐलान कर सकती है.

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi Election 2025 Date: इस साल दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले ही दिल्ली की राजनीति जोरों पर है. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार,  7 या 8 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग इन चुनावों का ऐलान कर सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में चुनाव हो सकता है और वही नतीजे 15 फरवरी तक आने की उम्मीद जताई जा रही है. 
a
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू 

राजनीतिक सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार, 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच दिल्ली विधानसभा का चुनाव कराया जा सकता है. ये चुनाव एक ही चरण में कराने का अनुमान जताया जा रहा है. वही 15 या 16 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है. यानि कि केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. अनुमानतः दिल्ली में 6 जनवरी तक नई वोटर लिस्ट भी जारी हो सकती है. इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते तक ये चुनाव ख़त्म कर परिणाम घोषित किया जा सकता है. 

भले ही लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी अलग- अलग लड़ रहे है. इस समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस के प्रत्याशियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वही सभी पार्टियां जनता से अलग-अलग वादे करती दिख रही है. इस चुनाव को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी दिल्ली की सत्ता हासिल करना चाहती है.  वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी तीसरी बार सरकार बनाना चाहती है.   

कौन किस पर भारी?

अगर बात पिछले 27 सालों की करें तो बीजेपी अपना वोट बैंक में कमी नहीं आने दी है, लेकिन वही कांग्रेस की राजनीतिक जमीन पूरी तरह से दिल्ली में खिसती दिखी है. दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी काफी कमी कई है. वही आम आदमी पार्टी का ग्राफ काफी अच्छा हुआ है. दिल्ली में ज्यादातर ऐसी सीटे है जिस पर आम आदमी के उम्मदीवारों ने कम अंतरों से जीत हासिल की है.