Delhi assembly elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इस साल 5 फरवरी 2025 को होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियों के लोग अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. ऐसे में आज आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय बहुत ही अहम मुद्दे पर चर्चा होनी है. अब देखना यह है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किस मुद्दे पर अपनी बात जनता के सामने रखते हैं.
केजरीवाल का बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज दोपहर 1 बजे मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बहुत-बहुत-बहुत जरूरी मुद्दे पर होगी. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी.
भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप
इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर झूठ और धोखे की राजनीति करने का आरोप लगाया. शनिवार को दिल्ली में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने जनता से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली में गरीबों के लिए चल रही किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. लेकिन अरविंद केजरीवाल जनता को गुमराह कर रहे हैं.
अमित शाह ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में डीटीसी बस घोटाला, स्मार्ट क्लासरूम घोटाला और सीसीटीवी घोटाले जैसे कई मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ₹52 करोड़ का ‘शीश महल’ बनवाया और शराब घोटाले में शामिल रहे.