Delhi MCD Mayor Election 2025: हाल ही में दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है. अब एमसीडी मेयर चुनाव होने से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि इस साल आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी जहां भी चुनाव हारती है, वहां हर हथकंडा अपनाती है.
आतिशी का भाजपा पर तीखा हमला
आतिशी ने कहा कि बीजेपी जहां भी चुनाव हारती है, वहां लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर सत्ता हथियाने की कोशिश करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी के री-यूनिफिकेशन से लेकर वार्ड की संख्या 272 से घटाकर 250 करने और चुनावों में देरी करवाने तक, बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए हर हथकंडा अपनाया.
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकतंत्र और जनता के जनादेश का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि हमने न कभी किसी विधायक या पार्षद को खरीदा है और न ही कभी खरीदेंगे. पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह MCD मेयर चुनाव में भाग नहीं लेगी, ताकि बीजेपी को यह दिखाने का मौका मिले कि वह जनता के लिए क्या कर सकती है.
बीजेपी का पलटवार
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब दिल्ली में बीजेपी, उपराज्यपाल और एमसीडी मिलकर काम कर सकते हैं. ऐसे में बीजेपी के पास कोई बहाना नहीं बचा है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि आप बहुमत खो चुकी है और अब त्याग का नाटक कर रही है. उन्होंने यह भी संभावना जताई कि आने वाले समय में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है.