Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज घोषित होना है. दिल्ली की कई सीटों के चुनाव परिणाम भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता असमंजस में पीछे चल रहे हैं. इस चुनाव परिणाम को देखकर भारत गठबंधन के कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऐसे में केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि 'पीएम मोदी हमें इस जन्म में दिल्ली में नहीं हरा सकते.
3 बड़े नेता हारे
ताजा खबरों के अनुसार, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1200 वोटों से हार गए हैं और दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी भी कालका जी से जीत गई हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के सभी 3 बड़े नेता (मनीष शिशोदिया, अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज) चुनाव हार गए हैं. इसके साथ ही पड़पसगंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं.
#DelhiElectionResults #दिल्लीविधानसभा #अरविंदकेजरीवाल#अवधओझा #ResultsWithNDTV #ArvindKejriwal#NatureCampaign #मनीषसिसोदिया #दिल्लीचुनाव #प्रवेशवर्मा pic.twitter.com/M6aW6pumwB
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) February 8, 2025
VIDEO VIRAL
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह केजरीवाल ने मंच से बीजेपी और पीएम मोदी को चुनौती दी थी. हालांकि केजरीवाल उस चुनाव में जीत गए और सीएम बन गए, लेकिन इस चुनाव में केजरीवाल की हार के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.