CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्ष पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर गरीबों और दलितों को भड़काया जा रहा है.
मुर्शिदाबाद हिंसा पर CM योगी का बयान
सीएम योगी ने बताया कि मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं को घर से खींचकर बेरहमी से मार डाला गया. उन्होंने कहा कि ये वही दलित और वंचित लोग थे, जिन्हें इस वक्फ जमीन के मिलने वाले लाभ से फायदा होना था. उन्होंने दावा किया कि जैसे ही ये जमीन राजस्व रिकॉर्ड में वापस आएगी, गरीबों को भी हाईराइज बिल्डिंग और अच्छे फ्लैट का अधिकार मिलेगा.
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों के जीवन स्तर में सुधार का डर उन्हें सता रहा है, क्योंकि इससे उनका वोट बैंक प्रभावित होगा. इसी वजह से विपक्ष हिंसा को बढ़ावा दे रहा है.
सीएम योगी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का ज़िक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में अगर कोई हिंदू प्रताड़ित होता है, तो उसका ठिकाना भारत है. लेकिन कांग्रेस, सपा और तृणमूल जैसी पार्टियां इस रास्ते में हमेशा रुकावटें पैदा करती आई हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्ष वक्फ कानून में संशोधन के विरोध में माहौल बिगाड़ रहा है और धमकियां देकर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जमीनें राजस्व में वापस आ गईं तो उन पर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और अच्छे स्कूल-कॉलेज बनेंगे, जिससे गरीब और वंचित तबके को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
पुलिसकर्मियों पर हमला
गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी. उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी, ट्रेन रोकना और पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसी घटनाएं की. इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएसएफ की तैनाती की गई है.