CM Yogi: अंबेडकर जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लाखों गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण योजना का ऐलान किया है. लखनऊ में अंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस योजना की घोषणा की. इस योजना का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद परिवार को सरकार की मूलभूत सुविधाएं एक साथ उपलब्ध कराई जाएं.
14-15 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम लोग पहले चरण में 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में लगभग 20 से 25 परिवारों की पहचान की जाएगी जिन्हें अब तक सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिला है. ऐसे परिवारों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
बाबा साहेब को समर्पित होगी योजना
मुख्यमंत्री ने इस योजना को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को समर्पित करते हुए कहा कि यह योजना बाबा साहेब की 134वीं जयंती पर उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि "बाबा साहेब ने समाज के शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान का जो दर्शन दिया, वह आज भी प्रेरणादायक है.
'जीरो पॉवर्टी' की ओर उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जो "जीरो पावर्टी" के लक्ष्य की दिशा में ठोस कदम उठाएगा. उन्होंने जनता से इस योजना से जुड़ने की अपील की और इसे सामाजिक समानता की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बताया.