मंगेतर संग बैठी युवती से नहर किनारे सामूहिक दुष्कर्म, जानें पूरा मामला

कासगंज जिले के हजारा नहर पुल के पास एक युवती के साथ उसके मंगेतर की मौजूदगी में सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक घटना सामने आई है. तीन युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया, जबकि अन्य ने मंगेतर के साथ मारपीट कर दोनों से नकदी और जेवरात लूट लिए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: UP Crime

UP Crime: कासगंज जिले के हजारा नहर पुल के पास एक युवती के साथ उसके मंगेतर की मौजूदगी में सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक घटना सामने आई है. तीन युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया, जबकि अन्य ने मंगेतर के साथ मारपीट कर दोनों से नकदी और जेवरात लूट लिए. यही नहीं, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए ₹50,000 की फिरौती की मांग भी की. पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की भूमिका जांच के अधीन है.

 लौटते वक्त हुआ हमला

घटना 10 अप्रैल की है. नदरई गांव की एक युवती अपने मंगेतर के साथ राशन कार्ड बनवाने पूर्ति कार्यालय गई थी. कार्य पूरा कर दोनों मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. 5-6 युवक वहां पहुंचे और उन दोनों को पकड़ लिया. मंगेतर ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद और भी साथी बुलाए गए. दोनों को अलग-अलग झाड़ियों में खींच कर ले जाया गया. वहां युवती के कानों की सोने की बाली और बैग से ₹5,000 लूट लिए गए. फिर तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

यूपीआई से मंगवाए पैसे

दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक से ₹50,000 की मांग की और न देने पर हत्या की धमकी दी. भयभीत युवक ने एक आरोपी के मोबाइल से अपने दोस्त को कॉल कर ₹5,000 यूपीआई से ट्रांसफर करवाए. इसके बाद ही आरोपियों ने दोनों को छोड़ा.

 चाइल्ड हेल्पलाइन को दी जानकारी

घटना के बाद पीड़िता और उसका मंगेतर बेहद डरे हुए थे और उन्होंने घर में किसी को कुछ नहीं बताया. दो दिन बाद पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर घटना की अधूरी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन कासगंज के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौरभ यादव और केस वर्कर रेनू पीड़िता के घर पहुंचे, जहां काउंसलिंग के बाद उसने पूरी बात बताई.

दोषियों की पहचान

पीड़िता ने अजय और योगेश नाम के दो आरोपियों की पहचान की है, जबकि अन्य 7-8 आरोपी अज्ञात हैं. पीड़िता का कहना है कि वह उन्हें पहचान सकती है. जांच में एक जनप्रतिनिधि का करीबी भी संदेह के घेरे में आया है, जिसकी भूमिका की पुष्टि की जा रही है. एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि घटना गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.