MS Dhoni: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह अक्सर एमएस धोनी को लेकर अपने तीखे बयान देने के लिए चर्चा में रहते हैं. उन्होंने कई बार धोनी पर युवराज के करियर में बाधा डालने और उन्हें अहम मौकों पर मौके न देने का आरोप लगाया है.
हालांकि, कुछ मौकों पर योगराज ने धोनी की कप्तानी और क्रिकेटिंग काबिलियत की तारीफ भी की है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें योगराज सिंह धोनी की बेखौफ अंदाज और कप्तानी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
धोनी की कप्तानी पर योगराज का बयान
योगराज सिंह ने कहा कि धोनी बहुत ही प्रेरित कप्तान थे जो लोगों को सटीक निर्देश दे सकते थे. सबसे खास बात यह थी कि वह गेंदबाज को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है क्योंकि वह बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ सकते थे. मुझे सबसे ज्यादा पसंद यह बात आई कि वह एक निडर व्यक्ति हैं. अगर आपको याद हो तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार मिशेल जॉनसन की गेंद पर वह ग्रिल पर लग गए थे. लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया.
I like dhoni, he was fearless: Yograj Singh pic.twitter.com/GDvmYKWc3Y
— GUY (@OLDTWEETGUY) January 12, 2025
धोनी और युवराज के करियर का विवाद
योगराज सिंह के बयान हमेशा से ही फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय रहे हैं. धोनी और युवराज ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं, खासकर 2007 और 2011 विश्व कप में.
हालांकि योगराज ने धोनी को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना है, लेकिन उनका यह भी मानना है कि धोनी ने युवराज की प्रतिभा के साथ पूरा न्याय नहीं किया. वहीं, युवराज सिंह ने कभी भी सार्वजनिक रूप से धोनी की आलोचना नहीं की है. कई इंटरव्यू में युवराज ने धोनी के प्रति सम्मान जताया और अपनी सफलता में एक-दूसरे की अहम भूमिका को स्वीकार किया.