Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल 4 मैचों में 655 रन बना चुके हैं। यशस्वी जायसवाल फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। लेकिन यशस्वी जायसवाल धर्माशाला टेस्ट में 1 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड में विराट से आगे निकल सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन विराट की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। वहीं, सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने अभी तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब उनके पास धर्मशाला टेस्ट में विराट कोहली के तीन बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने का मौका है।
टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल 8 मैचों के टेस्ट करियर में ही 26 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल अब एक छक्का जड़ते ही टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विराट से आगे निकल जाएंगे। टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में भी यशस्वी जायसवाल के पास विराट कोहली से आगे निकलने का मौका है। विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 26 छक्के लगाए हैं।
विराट से आगे निकल जाएंगे जायसवाल
जायसवाल धर्मशाला टेस्ट में 38 रन बनाते ही इस लिस्ट में विराट से आगे निकल जाएंगे। वहीं, जायसवाल सीरीज के आखिरी मैच में 120 रन बना लेते हैं तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। सुनील गावस्कर ने 1970/71 वेस्टइंडीज सीरीज में 4 मैचों में 774 रन बनाए थे। वहीं, 692 के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।