Mohammed Shami: टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही उम्मीद थी कि मोहम्मद शमी एक बार फिर भारत के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे. लेकिन कोलकाता में खेले गए पहले और चेन्नई में हुए दूसरे मैच में भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने. तो आखिर शमी की फिटनेस का क्या स्टेटस है?
शमी की फिटनेस पर उठा सवाल
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शमी की उपलब्धता को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इतने लंबे इंतजार के बाद भी जब शमी को स्क्वाड में शामिल किया गया है, तो उन्हें अब तक मैदान पर क्यों नहीं उतारा गया.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि क्या मोहम्मद शमी वापसी करेंगे? यह सबसे बड़ा सवाल है. किसी न किसी वक्त उन्हें खेलना होगा. यह महीना खत्म होने वाला है, और टी20 सीरीज का आधा हिस्सा आज (मंगलवार) तक खत्म हो जाएगा. अगर शमी अब भी नहीं खेलते, तो असल स्थिति क्या है? सच तो यह है कि शमी को खेलना चाहिए. अगर वह नहीं खेलते, तो मुझे व्यक्तिगत रूप से चिंता है.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद टखने की सर्जरी और लंबे रिहैबिलिटेशन ने शमी को पूरे एक साल तक क्रिकेट से दूर रखा. शमी पिछले साल के अंत में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक उन्हें नहीं आजमाया गया है.
चोपड़ा ने व्यक्त की चिंता
चोपड़ा ने कहा कि जब तक शमी मैदान पर नहीं आएंगे, उनकी फिटनेस और मैच-रेडीनेस का आकलन नहीं किया जा सकता. हमें हर बार यही कहा जा रहा है कि 'अगले मैच में खेलेंगे', लेकिन सच्चाई यही है कि वह तभी तैयार होंगे जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे. भारत इस समय पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. ऐसे में तीसरे मैच में शमी को मौका मिलना चाहिए ताकि उनकी स्थिति साफ हो सके.