IPL 2025: इस खिलाड़ी के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान बनते ही खुश हुए विराट कोहली, दी शुभकामनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.इस बड़े फैसले की घोषणा गुरुवार को की गई, जिसकी पुष्टि पहले ही Times of India ने अपनी रिपोर्ट में कर दी थी.

Date Updated
फॉलो करें:

Royal Challengers Bangalore Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.इस बड़े फैसले की घोषणा गुरुवार को की गई, जिसकी पुष्टि पहले ही Times of India ने अपनी रिपोर्ट में कर दी थी. RCB के नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को नीला ब्लेज़र और लाल कैप भेंट की गई.इस दौरान टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर, क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबट और फ्रेंचाइजी के सीओओ राजेश मेनन भी मंच पर मौजूद थे.

RCB के सीओओ राजेश मेनन ने कहा कि यह निर्णय फ्रेंचाइजी के लिए बेहद अहम था.हमने इससे पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों की कप्तानी देखी है.यह फैसला आसान नहीं था और इसे आंतरिक और बाहरी स्तर पर गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया.हमें लगता है कि यह फैसला अगले कुछ वर्षों में RCB के लिए बेहतरीन साबित होगा.

कोहली ने दी शुभकामनाएं

जब विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया, तब RCB प्रबंधन ने टीम के भीतर ही उपयुक्त विकल्प तलाशा.सीनियर भारतीय खिलाड़ियों से चर्चा के बाद रजत पाटीदार को इस भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प माना गया. कोहली ने पाटीदार की कप्तानी पर कहा कि आपको ढेरों शुभकामनाएं.

आपने जिस तरह अपने खेल को निखारा है और फैंस के दिलों में जगह बनाई है, यह पूरी तरह से सही निर्णय है.हम सभी आपके साथ हैं.कप्तानी बड़ी जिम्मेदारी है और फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने का अवसर मिलना आपके लिए सम्मान की बात है. मुझे पूरा यकीन है कि आप मजबूत से मजबूत बनेंगे.

कई नामों पर हुई थी चर्चा

RCB प्रबंधन ने इस भूमिका के लिए कृणाल पंड्या के नाम पर भी विचार किया था, जो कप्तानी का अनुभव रखते हैं और टीम की रणनीतिक योजनाओं का हिस्सा रहे हैं.हालांकि, अंततः रजत पाटीदार को इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त माना गया. पाटीदार को RCB ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जबकि कोहली को 21 करोड़ रुपये और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में टीम ने बरकरार रखा था.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि वे मुंबई से हार गए थे.उन्होंने टूर्नामेंट में 428 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे.

RCB के पूर्व कप्तान

रजत पाटीदार से पहले RCB की कप्तानी संभाल चुके खिलाड़ी हैं – राहुल द्रविड़, डेनियल विटोरी, शेन वॉटसन, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और अनिल कुंबले. रजत पाटीदार के लिए यह एक बड़ा अवसर और बड़ी चुनौती होगी.अब देखना दिलचस्प होगा कि वह RCB को किस दिशा में आगे बढ़ाते हैं और क्या टीम अपने पहले खिताब को जीतने में कामयाब हो पाती है.