दो ग्रुपों में बंटी पाकिस्तानी टीम! शाहीन अफरीदी के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे ये खिलाड़ी

Pakistan Cricket Team: इस समय पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है.ऐसे में बदलाव और गुटबाजी की चर्चाएं बढ़ रही हैं.पाकिस्तान को आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.ऐसे में सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रुप में भेजा जा रहा है.नए कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर आजम के बीच विवाद तेज हो गया है .

Date Updated
फॉलो करें:

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हाल ही में हुए बदलाव और खेमेबंदी की चर्चाएं अब खुलकर सामने आने लगी हैं.आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का दो अलग-अलग ग्रुप में रवाना होना चर्चा का विषय बन गया है.पूर्व कप्तान बाबर आजम और नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच कथित मतभेद की अटकलें भी इसी के चलते और तेज हो गई हैं .

जहां बाबर आजम अपने ग्रुप के साथ मेलबर्न पहुंच चुके हैं, वहीं रिजवान समेत कई प्रमुख खिलाड़ी 29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.बाबर के साथ मेलबर्न पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, इरफान खान नियाजी और फैजल अकरम शामिल हैं.वहीं, रिजवान और अन्य खिलाड़ी अलग ग्रुप में यात्रा करेंगे.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बात की पुष्टि करते हुए इसे मात्र एक यात्रा व्यवस्था का हिस्सा बताया है, हालांकि फैंस और विशेषज्ञ इसे टीम में मतभेद का संकेत मान रहे हैं .

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.वनडे सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी और इसका आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को होगा.इसके बाद टी20 सीरीज 14 से 18 नवंबर के बीच खेली जाएगी।

कप्तान और कोच में बदलाव

इस दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में और भी बड़े बदलाव हुए.मोहम्मद रिजवान को नया कप्तान नियुक्त किया गया, जिसके एक दिन बाद ही व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.PCB ने जेसन गिलेस्पी को नया व्हाइट बॉल कोच बनाया है, जो इस दौरे में टीम के साथ होंगे.साथ ही, सेलेक्टर असद शफीक भी टीम के साथ होंगे और प्लेइंग इलेवन चुनने में कप्तान और कोच का मार्गदर्शन करेंगे .

इन बदलावों और खेमेबंदी की खबरों के बीच, यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम किस तरह इस दौर में प्रदर्शन करती है और टीम का सामंजस्य कितना मजबूत बना रह पाता है .