Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार एक बाद इस समय भारत की स्थिति बहुत खराब है. इन दोनों टीमों से हार के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत क्या करेगी इस पर सवाल खड़ा हो रहा है. वही एक सवाल ये भी है कि चैंपियंस ट्रॉफी में किन 15 खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी. एक रिपोर्ट्स की माने तो 11 जनवरी को भारतीय टीम का सेलेक्शन किया जाएगा.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जो गौतम गंभीर का करीबी बताया जा रहा है. इस खिलाड़ी ने अभी तक भारत के लिए एक भी अंतराष्ट्रीय वनडे मैच नहीं खेला है. इस खिलाड़ी का नाम वरुण चक्रवर्ती है, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते है. साल 2024 में वरुण ने श्रीलंका में टी20 सीरीज खेला था और शानदार प्रदर्शन किया था.
PTI के रिपोर्ट के अनुसार
PTI के रिपोर्ट के अनुसार, वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह टीम ने मौका मिलेगा. बता दे, पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में कुलदीप यादव भी शामिल थे. ये टीम से क्यों बाहर रहेंगे? इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है. अगर देखा जाए तो फिटनेस एक मुद्दा बन सकता है. वही रवि बिश्नोई भी वरुण चक्रवर्ती को टक्कर दे सकते हैं. ये भी उस टीम का हिस्सा थे.
अगर बात बल्लेबाजी की करें तो उस स्क्वाड में रिंकू सिंह या तिलक वर्मा भी शामिल हो सकते है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने लगातार दो शतक लगा कर शानदार प्रदर्शन किया था. वही विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वर्मा चलाया था. इस रिपोर्ट्स की माने तो रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को वरीयता मिल सकती है.
पीटीआई के मुताबिक ये है टीम
पीटीआई के अनुसार, टीम की बात करें तो रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रिंकू/तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, आवेश खान/मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम में शामिल हो सकते है.