T20 WC 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. इस बार कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज ने ऑटोमेटिक क्वालीफाई किया है, क्योंकि यह दोनों देश मेजबान है. अमेरिका टीम पहली दफा टी20 विश्व कप का हिस्सा बनी है. अगर किसी टीम ने अमेरिका को हल्के में लिया तो यह फैसला उल्टा पड़ सकता है, क्योंकि इस टीम में ऐसे 5 स्टार खिलाड़ी हैं, जो अकेले के दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. हाल में हुई बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज पर अमेरिका ने 2-1 से कब्जा किया था.
इस टूर्नामेंट में अमेरिका की टीम अपने पहले गेम में कनाडा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. आइए इन 5 खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं, जो इस विश्व कप में अमेरिका की ताकत हैं. इनमें कोई गेंद तो कोई बल्ले से कमाल दिखाता है. अमेरिका टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड़ और कनाडा भी है.
1. कोरी एंडरसन
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रहा ये खिलाड़ी अब अमेरिका में शिफ्ट हो गया है और यहीं से क्रिकेट खेलता है. उन्हें पहली बार अमेरिका की विश्वकप टीम में एंट्री मिली है. ये वही एंडरसन हैं, जिन्होंने 1 जनवरी 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 36 गेंदों पर शतक ठोक तबाही मचा दी थी और शाहिद अफरीदी का 37 गेंद पर शतक का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था. कोरी एंडरनसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 खेले हैं. अब वो अमेरिका की तरफ से बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ गेंद और बल्ले से घातक साबित हो सकते हैं.
2. हरमीत सिंह
हरमीत सिंह भारतीय मूल के प्लेयर हैं, वो लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं. यूएसए के लिए वे 6 मैचों में 81 रन बनाने के साथ 6 शिकार कर चुके हैं. अब विश्वकप में यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले से घातक साबित हो सकता है. ये वही हरमीत सिंह हैं, जिन्होंने 2012 में उनमुक्त चंद की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए अंडर 19 विश्व कप जीता था. हरमीत मुंबई में जन्मे थे. आईपीएल 2013 में वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा भी रहे थे, लेकिन अब ये खिलाड़ी अमेरिका टीम के लिए खेल रहा और अगर वो अपने रंग में दिखे तो किसी भी बड़ी टीम के खिलाफ मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.
3. अली खान
इस तेज गेंदबाज का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. उनके पास सटीक लाइन लेंथ और गति है, जिससे वे बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं. 33 साल के इस गेंदबाज ने अमेरिका के लिए 15 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम 33 जबकि टी20 में 9 विकेट हैं. खास बात ये है कि अली स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी करते हैं, उनके पास जबरदस्त यॉर्कर है. खास बात ये है अली खान पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं. जिस दिन इस गेंदबाज का जलवा दिखा तो बड़ी-बड़ी टीमों के बैटर भी पानी मांगते दिख सकते हैं.
4. स्टीवन टेलर
यह खिलाड़ी अमेरिका टीम का ओपनर. वो गेंदबाजी भी कर लेते हैं. टेलर के पास शुरुआत के 6 ओवरों में तेजी से रन बनाने की जबरदस्त क्षमता है. अब तक वे अमेरिका टीम के लिए 45 वनडे, 24 टी20 खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 1192 रन और 37 विकेट हैं. वहीं टी20 में 742 रन और 11 शिकार किए हैं.
5.सौरव नेत्रवलकर
टी20 विश्व कप में 32 साल के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का जलवा दिखने वाला है. सौरभ भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 में मुंबई में हुआ था. वे 2010 के अंडर 19 विश्व कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल के साथ खेल चुके हैं. साल 2013 में उन्होंने मुंबई के लिए डेब्यू किया, लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद उन्होंने USA का रुख किया.
कड़ी मेहनत के बाद 2019 में उन्होंने अमेरिका के लिए डेब्यू किया और अब तक 48 वनडे, 26 टी20 खेले हैं. वे वनडे में 73 जबकि टी20 में 27 शिकार कर चुके हैं. सौरव के पास बढ़िया गति और लाइन लेंथ है, जो बल्लेबाजों को परेशान करती है.