स्पोर्ट्स न्यूज। अनुभवी सलामी बल्लेबाज चमारी अथापथु ने नाबाद 195 रनों की शानदार पारी खेलकर वनडे रिकॉर्ड के तमाम रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए। उनकी विस्फोटक पारी के दम पर श्रीलंका ने महिला वनडे इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पोटचेफस्ट्रूम में 3 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 44.3 ओवर में 302 रन बनाते हुए जीत दर्ज। यह पहला मौका है, जब महिला क्रिकेट में किसी टीम ने 300 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल किया।
सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ही चमारी अथापथु से आगे
केवल ग्लेन मैक्सवेल ने मुंबई में एकदिवसीय विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की सनसनीखेज पारी के दौरान एकदिवसीय मैच (पुरुष और महिला) में लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिक रन बनाए हैं। चमारी की दमदार बैटिंग से ही श्रीलंका ने 302 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और दक्षिण अफ्रीका के बेहद सफल दौरे में 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के एक दशक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रनों के लक्ष्य का ऑस्ट्रेलिया ने सफलता से हासिल किया था। यह अब रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है।