चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस दिन पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इससे पहले 8 फरवरी से 14 फरवरी तक साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज भी खेली जानी है.

Date Updated
फॉलो करें:

Gerald Coetzee Out of Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस दिन पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इससे पहले 8 फरवरी से 14 फरवरी तक साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज भी खेली जानी है. इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को टीम से बाहर कर दिया गया है.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा 

बता दे, कोएत्जी को इस सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर निकाल दिया गया है. इस खबर की आधिकारिक पुष्टि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पहले ही कर दी है. 24 वर्षीय गेराल्ड कोएत्जी को SA20 League के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि, रिहैबिलिटेशन के बाद वो ठीक हो गए, लेकिन फिर भी उनकी टीम ने वापसी नहीं हुई है. लेकिन प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रैक्टिस के दौरान उनके पीठ में दिक्कत होने लगी. 

जिसके बाद मेडिकल जांच किया गया, जिसमे पाया गया कि गेंदबाजी का भार बढ़ाने से उनकी चोट भी बढ़ रही थी. जिसके तुरंत बाद ये फैसला लिया गया. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा कि अगर कोएट्जी ज्यादा गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें परेशानी हो सकती है. उनकी मेडिकल रिपोर्ट ठीक नहीं आई है. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया जा रहा है.