शिखर धवन का नेपाल प्रीमियर लीग में फीका रहा डेब्यू, 14 गेंदों में 14 रन बनाकर लौटे पवेलियन

Shikhar Dhawan Debut: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शिखर धवन का नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) में डेब्यू मैच अच्छा नहीं रहा. भारतीय क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक धवन अपने पहले मैच में बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. धवन 14 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर कनाडाई खिलाड़ी हर्ष ठाकर की गेंद पर आउट हुए.

Date Updated
फॉलो करें:

Shikhar Dhawan Debut: नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके शिखर धवन का डेब्यू मैच खास नहीं रहा. धवन, जो भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं, अपने पहले मुकाबले में बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे. धवन ने 14 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए और कनाडा के खिलाड़ी हर्ष ठाकर की गेंद पर आउट हो गए.

फ्लॉप रहा धवन का पहला प्रदर्शन

करनाली याक्स की ओर से खेल रहे शिखर धवन को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे थे. हालांकि, गब्बर फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. उनके खराब प्रदर्शन से फैन्स निराश दिखे, लेकिन अभी टूर्नामेंट के कई मुकाबले बाकी हैं और दर्शकों को धवन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

नेपाल प्रीमियर लीग का रोमांच

नेपाल प्रीमियर लीग का आगाज 30 नवंबर से हुआ है और इसका फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ी का इस टूर्नामेंट में खेलना लीग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. धवन के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं, और अगले मैचों में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

धवन का इंटरनेशनल करियर

शिखर धवन ने इस साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2,315 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में धवन ने 167 मैचों में 6,793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़े. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 68 मैचों में 1,759 रन बनाए और 11 अर्धशतक लगाए.

शिखर धवन का नेपाल प्रीमियर लीग में पहला मुकाबला भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन फैन्स को यकीन है कि गब्बर आने वाले मैचों में जोरदार वापसी करेंगे और अपने बल्ले का दम दिखाएंगे.