Shikhar Dhawan video: इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस टी20 लीग में देश-विदेश के क्रिकेट सितारे अपना जलवा दिखा रहे हैं, वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ी कमेंट्री के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं.
हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस बार आईपीएल से दूर हैं. फिर भी वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक झगड़े को शांत कराते नजर आ रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भिड़े रजत दलाल और आसिम रियाज
इंस्टाग्राम और एक्स पर वायरल इस वीडियो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक हंगामा मच गया. सोशल मीडिया स्टार रजत दलाल और बिग बॉस फेम आसिम रियाज के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई. दोनों अपनी कुर्सियों से उठकर एक-दूसरे से उलझ पड़े. इसी बीच, वहां मौजूद शिखर धवन ने तुरंत हस्तक्षेप किया. उन्होंने दोनों को अलग करने की कोशिश की और स्थिति को संभालते हुए शांति स्थापित की.
Kalesh b/w #RajatDalal and #AsimRiaz at a press conference pic.twitter.com/AKFh1jness
क्या थी लड़ाई की असल वजह?
यह घटना एक नए फिटनेस रिएलिटी शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई, जो एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द शुरू होने वाला है. शो में चार टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से दो के मेंटॉर रजत और आसिम हैं, जबकि धवन सुपरमेंटॉर की भूमिका निभाएंगे. ऐसे में यह झगड़ा शो के प्रचार का हिस्सा भी हो सकता है. हालांकि, इसकी सच्चाई पर सवाल बने हुए हैं, लेकिन वीडियो ने फैंस का ध्यान खूब बटोरा है.
संन्यास के बाद भी चर्चा में ‘गब्बर’
शिखर धवन ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था. पिछले सीजन तक वह पंजाब किंग्स के कप्तान थे. भले ही इस बार आईपीएल में उनकी कमी खल रही हो, लेकिन वह पूर्व क्रिकेटरों की लीग में सक्रिय रहकर प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं.