Shaheen Afridi ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बना दिया है. अफरीदी ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से केशव महाराज को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे बेहतरीन वनडे गेंदबाज का खिताब हासिल किया. अफरीदी ने तीन मैचों की इस सीरीज में 3.0 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 8 विकेट चटकाए, जिसने उन्हें 696 रेटिंग पॉइंट्स पर पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे सीरीज जीती. इस सीरीज में अफरीदी की शानदार गेंदबाजी ने उनकी टीम को बढ़त दिलाई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पस्त करते हुए अफरीदी ने पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
अफरीदी के शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला. केशव महाराज, जिनके पास पहले नंबर की रैंकिंग थी, अब 674 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान 686 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
हैरिस रऊफ और नसीम शाह का भी योगदान
शाहीन के अलावा पाकिस्तान के हैरिस रऊफ ने भी इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए और वनडे रैंकिंग में 14 पायदान ऊपर आ गए. नसीम शाह का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा.
आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में भारत के संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार शतक लगाकर 27 पायदान की छलांग लगाई और अब 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसी प्रकार गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा ने चार पायदान की छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.