'सचिन का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ...', कांबली ने की तारीफ, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

क्रिकेट में सचिन और कांबली की दोस्ती बहुत ही अनोखी मानी जाती है. पूरा हिंदुस्तान इन दोनों की कहानी सुन पढ़कर बड़ा हुआ है. इन दोनों की दोस्ती फिर से सुर्ख़ियों में आए गई है. इस समय विनोद कांबली अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में है. हॉस्पिटल में बेड पर लेट कर विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर से बात की. 

Date Updated
फॉलो करें:

Vinod Kambli: क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती को हमेशा याद किया जाता है. इनकी कहानी पर कई पीढ़ियां बड़ी हुई हैं. एक बार फिर यह दोस्ती सुर्खियों में है, क्योंकि विनोद कांबली इस समय अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं. अस्पताल के बेड से कांबली ने सचिन से बातचीत की और उनकी तारीफों के पुल बांधे.

कांबली का सचिन के प्रति आभार

ANI को दिए एक इंटरव्यू में कांबली ने बताया कि वह अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर के आभारी हैं. उन्होंने कहा, "सचिन का प्यार और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है." कांबली ने अपने कोच रमाकांत आचरेकर सर का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी दोस्ती में आचरेकर सर का अहम योगदान रहा है.

परिवार में भी हैं लेफ्ट हैंडर

कांबली ने अपनी सेहत पर जानकारी देते हुए कहा कि अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 2-3 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. अपने क्रिकेट करियर को याद करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कभी क्रिकेट को छोड़ा नहीं है. हर सेंचुरी और डबल सेंचुरी मेरे लिए खास है." कांबली ने बताया कि वह अपने परिवार के इकलौते लेफ्ट हैंडर नहीं हैं. उनके परिवार में तीन लेफ्ट हैंडर हैं, जिनमें उनका बेटा भी शामिल है.

शनिवार रात बिगड़ी थी तबीयत

बीते शनिवार को कांबली की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले महीने भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था.