स्पोर्ट्स न्यूज। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान में भले ही वक्त हो. लेकिन, उससे पहले हलचल बढ़ चुकी है. टीम इंडिया से जुड़ी लगातार एक नई अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलते दिख सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इस सीरीज में वो कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालते दिखेंगे. रोहित के श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने के आसार इसलिए भी बनते दिख रहे हैं क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर अजीत अगरकर की अगुवाई में हो रही मीटिंग में BCCI सेक्रेटरी जय शाह भी मौजूद है. वहीं नए हेड कोच बने गौतम गंभीर ने अपने घर से ऑनलाइन हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि गंभीर ने खिलाड़ियों के चयन को लेकर सेलेक्टर्स से काफी चर्चा की है.