नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)वर्सेस सनराइजर्स आईपीएल 2024 (sunrisers ipl 2024)मैच में कई अद्भुत पारियां (amazing innings)देखने को मिलीं। मैच भी विशाल था, क्योंकि इससे बड़ा टी20 मैच अभी तक नहीं हुआ है। एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनने की बात हो या हारकर भी आरसीबी ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं, उन्हीं सारे रिकॉर्ड के बारे में जान लीजिए, जो आरसीबी वर्सेस एसआरएच मैच में सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बने।
2. एक T20 मैच की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन
आपको बता दें, टी20 क्रिकेट को शुरू हुए करीब दो दशक बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 250 प्लस रन नहीं बना पाई है, लेकिन आरसीबी ने ये कारनामा कर दिखाया है और हारकर भी एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
3. आरसीबी का एक और कमाल
सिर्फ दूसरी पारी में ही 260 प्लस का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम नहीं है, बल्कि पहली पारी में भी इस टीम ने 260 प्लस रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट की इतिहास की आरसीबी एकमात्र टीम है, जिसने पहली पारी में और दूसरी पारी में 250 प्लस रन बनाए हैं। कोई अन्य टीम ऐसा नहीं कर पाई है।
4. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
किसी भी टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड अभी तक आरसीबी के नाम था, जो साल 2013 में बना था। हालांकि, अब ये रिकॉर्ड आरसीबी के खिलाफ एसआरएच ने बनाया है। एसआरएच ने 22 छक्के इस मैच में जड़े, जबकि आरसीबी ने 21 छक्के पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ जड़े थे।
5. 7 फिफ्टी प्लस स्कोर पार्टनरशिप
आईपीएल 2024 के इस आरसीबी वर्सेस एसआरएच में सात बार फिफ्टी प्लस रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली। इससे पहले किसी भी टी20 या टी20 इंटरनेशनल मैच में 5 से ज्यादा बार 50 प्लस रनों की पार्टनरशिप खिलाड़ियों के बीच नहीं हुई है। ऐसे में इस मैच का ये भी अद्भुत रिकॉर्ड है।