Shreyas Iyer Sold to Punjab Kings IPL 2025 Auction: आज तक के इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल हो गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
बता दे, आईपीएल 2024 के ऑक्शन में KKR ने उनको 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स में होड़ चलता रहा और अंत में पंजाब किंग्स ने उनको 26.75 करोड़ में खरीद लिया.
9.75 करोड़ रुपये से आगे नहीं बढी
अर्शदीप सिंह की शुरुआत 2 करोड़ से हुई. KKR ने अर्शदीप पर सबसे पहली बोली लगाई, लेकिन ये बोली 9.75 करोड़ रुपये से आगे नहीं बढी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने लगातार कई बोली लगाई.
श्रेयस अय्यर को लेकर बोली लगनी शुरू हो गई 15 करोड़ से 20 करोड और फिर अंत में ये बोली 25 करोड़ के पार पहुंच गई. अंत में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा है.