NZ vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज को लगी चोट, इमाम उल हक के हेलमेट में घुसी गेंद

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक को गंभीर चोट लगी.

Date Updated
फॉलो करें:

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक को गंभीर चोट लगी. बे ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान एक थ्रो ने उनके हेलमेट में छेद कर दिया और गेंद उनके चेहरे पर जा लगी, जिससे वे मैदान पर ही गिर पड़े. इतने दर्द में थे कि उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से बाहर ले जाना पड़ा.

हादसे की पूरी कहानी

पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में यह भयानक वाकया हुआ. विलियम ओरुर्के की गेंद पर इमाम उल हक ने ऑफ साइड पर शॉट खेला और सिंगल लेने की कोशिश की. तभी फील्डर ने जोरदार थ्रो मारा, जो सीधे उनके हेलमेट में फंस गया. गेंद हेलमेट के अंदर घुस गई और उनके जबड़े पर भयानक चोट पहुंचाई. चोट लगते ही इमाम मैदान पर गिर गए और दर्द से कराहते रहे. उन्होंने तुरंत गेंद निकाली और अपने जबड़े को पकड़कर लेट गए.

मेडिकल टीम ने की तुरंत कार्रवाई

इमाम की हालत देखते ही फिजियो और मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची. शुरू में ऐसा लगा कि चोट गंभीर नहीं है, लेकिन जांच के बाद मेडिकल टीम ने फैसला लिया कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जाए. इसके लिए बगी एम्बुलेंस को बुलाया गया, और खेल कुछ देर के लिए रुका रहा. इमाम उल हक को कनकशन के कारण मैदान से बाहर होना पड़ा, और उनकी जगह उस्मान खान को सब्सटिट्यूट के तौर पर उतारा गया.

मैच की स्थिति

बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 42 ओवर का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए. पाकिस्तान ने चेज में 25 ओवर में 3 विकेट पर 117 रन बना लिए थे, जब यह खबर लिखी गई.