IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत पहले बल्लेबाजी करेगा,  हर्षित राणा प्लेइंग-11 से बाहर 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. यह ग्रुप-ए का आखिरी मुकाबला है, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. यह ग्रुप-ए का आखिरी मुकाबला है, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा. यह मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए खास है, क्योंकि वह आज अपने करियर का 300वां वनडे इंटरनेशनल (ODI) खेल रहे हैं. दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, लेकिन यह मुकाबला ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए अहम है.

टॉस और टीम में बदलाव

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पिछले दो मैचों में हमने लक्ष्य का पीछा किया था, अब गेंदबाजों को रात में डिफेंड करने का मौका देना चाहते हैं. टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आराम दिया गया है और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है. वहीं, न्यूजीलैंड ने भी एक बदलाव किया है, जिसमें डेरिल मिचेल को डेवोन कॉनवे की जगह शामिल किया गया है.

विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाबला

कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने वाले कोहली इस ऐतिहासिक मौके को और यादगार बनाने की कोशिश करेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’राउरके.

मुकाबले का महत्व

यह मैच भले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफिकेशन तय न करे, लेकिन ग्रुप-ए में पहले स्थान के लिए अहम है. जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहे हैं, जिससे यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.