Mohammed Siraj: IPL ऑक्शन 2025 में नीलामी के बाद कई खिलाड़ियों की किस्मत बन गया है, लेकिन कुछ के कैरियर पर दाग भी लग गया है. लेकिन इस सब के बीच मोहम्मद सिराज को बड़ा फायदा हुआ है. फिलहाल सिराज के दोनों हाथों में लड्डू है, एक तरफ आईपीएल 2025 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये में सिराज को खरीद लिया तो दूसरी तरफ उनके पर्शनल लाइफ को लेकर चर्चा है कि उनको गर्लफ्रेंड भी मिल गई. आखिर क्या है सच?
एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि
IPL ऑक्शन 2025 में 12 करोड़ 25 लाख रुपये मिलने के बाद गर्लफ्रेंड मिलने की खबर सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिराज का नाम बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट के साथ जोड़ा जा रहा है. एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि माहिरा शर्मा हैं.
सिराज और माहिरा के बीच फैले इस अफवाह का कारण सिर्फ एक सोशल मीडिया लाइक है. कुछ दिनों पहले सिराज ने माहिरा शर्मा की एक तस्वीर को लाइक की, जिसके बाद इस बात का अफवाह उड़ने लगा. अफवाह तो ये भी है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कार रहे है.
5 टेस्ट मैचों में 1 - 0 से आगे
वैसे तो इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुआ है. वही माहिरा का भी इस खबर पर कोई एक्शन नहीं आया है. वैसे तो क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस के बीच रिलेशन की खबर कई नई बात नहीं है. टीम इंडिया में विराट, शुभमन गिल समेत कई लोगों के नाम एक्ट्रेसों से जुड़ा है. लेकिन इस नाम को लेकर अब अफवाह बनाया जा रहा है.
दरअसल, 25 नवंबर को माहिरा का जन्मदिन था, जिसका उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला, जिसको मोहमद सिराज ने लाइक किया और फिर ये खबर फैलने लगी. इस समय मोहमद सिराज ऑस्ट्रेलिया में मैच खेल रहे है. भारत 5 टेस्ट मैचों में 1 - 0 से आगे है.