Mohammad Rizwan: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भले ही पाकिस्तान पहला मैच हार गया था, लेकिन उन्होंने अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की. इस सीरीज के पहले, मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया गया था, और उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.
रिजवान ने की खिलाड़ियों की तारीफ
तीसरे मैच के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में रिजवान ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि "हम सिर्फ टॉस और प्रेजेंटेशन के कप्तान हैं," जिसमें उन्होंने इशारों में जीत का श्रेय टीम के अन्य खिलाड़ियों को दिया. पाकिस्तान ने तीसरा मुकाबला 8 विकेट से जीता.
Pacers reign supreme once again! 🔥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 10, 2024
Australia have been skittled in 31.5 overs as we require 141 runs for the series win 🎯#AUSvPAK pic.twitter.com/IP8Lbk3SU2
इस जीत में हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और अन्य खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा. पाकिस्तान की गेंदबाजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को केवल 140 रन पर समेट दिया. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि रऊफ को दो विकेट मिले.
प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी की लहर
बता दे, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में 8 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. सइम अयूब ने 42, अब्दुल्लाह शफीक ने 37, बाबर आजम ने नाबाद 28, और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली, जिससे टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली. यह जीत पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक खास पल है, और लंबे समय के बाद टीम के इस प्रदर्शन ने पूरे देश को खुशी दी.