IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप, BCCI ने दिया करारा जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो जीते हुए मैच हारने के बाद टीम पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो जीते हुए मैच हारने के बाद टीम पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे हैं.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने दावा किया कि लखनऊ के खिलाफ 2 रन से मिली हार फिक्स थी. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

BCCI ने खारिज किए फिक्सिंग के दावे

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इन आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, “मैच फिक्सिंग जैसी कोई बात नहीं है. RCA में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं और ये बयान सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए दिए गए हैं.”

राजस्थान रॉयल्स का निराशाजनक प्रदर्शन

टीम ने 8 में से 6 मैच गंवाए हैं, जिसमें दो मैच जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारे. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद उम्मीद जगी थी, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. 

क्या है विवाद की जड़?

जयदीप बिहानी ने न केवल फिक्सिंग का आरोप लगाया, बल्कि यह भी दावा किया कि RR और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल (RSSC) ने RCA को IPL आयोजनों से दूर रखा. RR ने इन आरोपों को “बेबुनियाद और अपमानजनक” करार देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और खेल सचिव को पत्र लिखकर बिहानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.