LSG vs CSK: IPL 2025 का 30वां मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच की खास बात यह है कि एक तरफ युवा कप्तान ऋषभ पंत, तो दूसरी ओर अनुभवी एमएस धोनी आमने-सामने होंगे. जहां लखनऊ इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेगा, वहीं चेन्नई के लिए यह "करो या मरो" जैसा मुकाबला बन गया है.
LSG का शानदार फॉर्म
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन अब टीम लय में आ चुकी है. निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस समय ऑरेंज कैप होल्डर हैं. गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और दिग्वेश सिंह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम के लिए मिशेल मार्श की वापसी भी अहम होगी, जो पिछले मैच में बेटी की तबियत खराब होने की वजह से नहीं खेले थे.
CSK को जीत की तलाश
CSK का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक 6 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता है और लगातार 5 मैच हार चुकी है. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली है. आज का मुकाबला जीतना CSK के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि हारने की स्थिति में प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी.
इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लखनऊ का इकाना स्टेडियम अलग-अलग मिट्टी की पिचों के लिए जाना जाता है. आज का मुकाबला मिश्रित मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा, जिसमें घास मौजूद होगी. इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग और बाउंस मिल सकता है, जबकि स्पिनर्स को भी मदद मिलने की संभावना है. यहां पहली पारी में 190 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा. ओस की मौजूदगी लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए राहत ला सकती है. इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है.
लखनऊ का मौसम रहेगा साफ
आज लखनऊ में मौसम क्रिकेट के लिहाज से अनुकूल रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस, नमी 55% और हवा की रफ्तार 8 किमी/घंटा रहने की संभावना है. यानी मैच पूरे 40 ओवर तक बिना किसी रुकावट के खेला जा सकेगा.