'उनके पास बोलने की भी हिम्मत नहीं थी...', बेहद दिलचस्प है इस स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी

क्रिकेटर्स और अभिनेत्रियों के प्रेम के किस्से भी दुनिया में काफी मशहूर रहे हैं. धोनी हो या रोहित शर्मा, सभी की प्रेम कहानी खास रही है. इसमें एक नाम श्रीलंका के मशहूर गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का भी है. मलिंगा की पत्नी का नाम तान्या परेरा (Tanya Perera) है.

Date Updated
फॉलो करें:

Cricketers Love Story: क्रिकेटर्स और अभिनेत्रियों के प्रेम के किस्से भी दुनिया में काफी मशहूर रहे हैं. धोनी हो या रोहित शर्मा, सभी की प्रेम कहानी खास रही है. इसमें एक नाम श्रीलंका के मशहूर गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का भी है.

मलिंगा की पत्नी का नाम तान्या परेरा (Tanya Perera) है. इन दोनों की मुलाकात एक होटल में हुई थी. लेकिन दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए. आइए जानते हैं कैसे शुरू हुआ इनका प्यार.

लसिथ मलिंग की पत्नी ने दी जानकारी 

एक इंटरव्यू के दौरान लसिथ मलिंग की पत्नी ने बताया कि उस समय उन्हें क्रिकेट में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी और उन दोनों की मुलाकात एक होटल में हुई थी. उन्होंने बताया कि वह वहां एक एड शूट के लिए आए थे. उस दौरान मैं वहां इवेंट मैनेजर के तौर पर काम कर रही थी. उसी दौरान हम दोनों की मुलाकात हुई.

उन्होंने आगे कहा कि शुरुआत में हम दोनों एक दूसरे से ज़्यादा बात नहीं करते थे. इसके बाद हम एक पार्टी में मिले जहाँ हमने नंबर एक्सचेंज किए और फिर बातचीत शुरू हुई. तान्या परेरा ने कहा, "वह मुझे पसंद करता था, लेकिन वह यह कह नहीं पा रहा था. मैं भी उसे पसंद करती थी और फिर मैंने उसे अपने पिता से मिलवाया. फिर हमने साल 2010 में शादी कर ली."

शानदार रहा क्रिकेट करियर 

श्रीलंकाई क्रिकेटर मलिंगा का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. अपने करियर में मलिंगा ने 30 टेस्ट में 10 विकेट, 226 वनडे में 338 और 84 टी20 मैचों में 107 विकेट लिए हैं. इसके अलावा मलिंगा ने टेस्ट में 5 बार और वनडे में 8 बार 5 विकेट लिए हैं. 2011 में मलिंगा ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी.

इसके बाद 2019 में उन्होंने वनडे से भी संन्यास ले लिया. सबसे दिलचस्प बात बता दें, ICC ने अब मलिंगा जैसी स्टाइल वाले किसी भी गेंदबाज पर बैन लगा दिया है. अब कोई भी उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर सकता.