Liam Livingstone: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन एक बड़ी चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. 8.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदे गए लिविंगस्टोन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा है.
रन और विकेट दोनों में फेल
अब तक लिविंगस्टोन ने 7 मैचों में महज 87 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 54 रन रहा है, जबकि औसत 17.40 और स्ट्राइक रेट 127.94 है. गेंद से भी वो कुछ खास असर नहीं छोड़ सके—9 ओवर में सिर्फ 2 विकेट और 38 की औसत से रन दिए. ये आंकड़े उनके ‘X-factor’ टैग पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
RCB की बैलेंस पर असर
RCB की टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती है, लेकिन लिविंगस्टोन की लगातार नाकामी ने टीम की लय को बिगाड़ दिया है. मिडल ऑर्डर में तेज रन बनाने की जिम्मेदारी उठाने वाले इस खिलाड़ी की खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट अब विकल्पों पर विचार कर रहा है.
क्या मौका मिलेगा जैकब बेथेल को?
ऐसे में 21 साल के युवा इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. वह न केवल बल्लेबाजी में आक्रामक विकल्प हैं, बल्कि गेंद से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. टूर्नामेंट अब अहम मोड़ पर है, जहां हर मुकाबला टीम की किस्मत तय करेगा. ऐसे में RCB के पास हर चयन सोच-समझकर करने का वक्त है.