‘जसप्रीत एक पीढ़ी में एक बार आने वाले गेंदबाज’, विराट कोहली बोले- मैं उन्‍हें ‘राष्ट्रीय धरोहर’ घोषित…

Jasprit Bumrah Indian Team: जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। क्रिकेट की दुनिया में उनकी यॉर्कर गेंदों का कोई भी सानी नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए थे। इस कारण ही विराट कोहली ने उन्हें राष्ट्रीय धरोहर कहा है। 

Date Updated
फॉलो करें:

Sports News:  टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli the batsman) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Bowler Jasprit Bumrah)को ‘राष्ट्रीय धरोहर'(‘National Heritage’) और ‘दुनिया का 8वां अजूबा’ घोषित करने वाली याचिका पर हस्ताक्षर(Signing the petition) करने की इच्छा व्यक्त की है।

टी20 विश्व कप 2024 में बुमराह के प्रदर्शन को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महान व्यक्तिगत अभियानों में से एक के रूप में याद किया जाएगा। बुमराह को इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने मात्र 4.17 की इकॉन्मी से रन खर्च करते हुए 15 विकेट चटकाए।

वानखेड़े में टीम इंडिया के सम्मान समारोह के दौरान प्रजेंटेटर गौरव कपूर ने विराट कोहली से सवाल किया कि “मैं जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करने की सोच रहा हूं। क्या आप इस पर हस्ताक्षर करेंगे?”

राट कोहली ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, “मैं अभी इस पर हस्ताक्षर करूंगा।” कोहली ने बुमराह की तारीफ में कहा, “मैं एक ऐसे व्यक्ति का नाम लेना चाहता हूं जिसने हमें हर मुश्किल परिस्थिति में बार-बार इस टी20 विश्व कप में वापस लाया; यह जसप्रीत बुमराह है। जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार आने वाले गेंदबाज हैं। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे लिए खेलते हैं।” इस सम्मान समारोह में मौजूद जसप्रीत बुमराह के लिए यह जिंदगी में एक बार होने वाला अनुभव था।

उन्होंने कहा, ”यह मैदान सही में बहुत विशेष है। मैं तब बच्चा था तो यहां आया था और आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा।” बुमराह ने साथ ही कहा, ‘‘अपने बेटे को देखकर मैं भावुक हो गया और मेरे पास शब्द नहीं थे। मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं अपने बेटे को देखना चाहता हूं (मुझे खेलते हुए देखना)।’’