IPL 2025: रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने पहले मैच की कप्तानी सौंपी है. सूर्या 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला
महेला जयवर्धने ने दी जानकारी
दरअसल, पिछले सीजन के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या को सजा मिली थी. इसके पीछे की वजह स्लो ओवर रेट थी, जिसके चलते हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा था. जिसके चलते वह इस सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे जो कि चेन्नई में खेला जा रहा है. बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान हार्दिक पांड्या और हेड कोच महेला जयवर्धने ने इस खबर की जानकारी दी.
रोहित को क्यों नहीं मिली जिम्मेदारी
फ्रेंचाइजी ने टीम में रोहित शर्मा की भूमिका कप्तान से बदलकर मेंटर कर दी है. फ्रेंचाइजी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी. ऐसे में रोहित शर्मा का एक मैच में कप्तान बन जाना सही नहीं है. इसकी कोई संभावना नहीं है. रोहित नहीं तो बुमराह को टीम की जिम्मेदारी दी जा सकती थी, लेकिन वे खुद चोट के कारण शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टीम की बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
क्या कहता है नियम
नियमों के मुताबिक अगर कोई कप्तान ऐसा करता है तो उस पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है. अगर गलती दोहराई जाती है तो जुर्माना भी दोगुना हो जाता है. अगर लगातार तीसरी बार यह गलती होती है तो कप्तान पर एक मैच का बैन लगता है. आईपीएल 2024 में भी ऋषभ पंत पर इसी वजह से एक मैच का बैन लगा था.