RCB vs CSK: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फैन फॉलोइंग और खिताब के बीच 36 का अंतर है. इस टीम की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है और खिताब की बात करें तो टीम पिछड़ जाती है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने इतिहास में अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है.
लेकिन इस बार RCB ने जीत के साथ शुरुआत की है. लेकिन दूसरा मैच RCB के लिए बड़ी परीक्षा होने वाला है. दरअसल, RCB अपना दूसरा मैच एक ऐसी टीम के घर पर खेलने जा रही है जहां वो पिछले 17 सालों से नहीं जीती है और लगातार हारती आ रही है.
17 सालों से नहीं मिली जीत
आईपीएल 2025 का 8वां और आरसीबी का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है, जहां आरसीबी का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है. इस मैदान को एमए चिदंबरम स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. जहां आरसीबी का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.
आरसीबी ने आखिरी बार साल 2008 में चेपॉक मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. इसके बाद आरसीबी उस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
कौन किसपर भारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपक मैदान पर 9 मुकाबले हुए हैं. इन 9 मुकाबलों में आरसीबी को सिर्फ 1 में जीत मिली है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को 8 बार जीत मिली है. अब तक पूरे आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि आरसीबी सिर्फ 11 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है और एक मैच बेनतीजा रहा था.