Shubman Gill: इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट जीत लिया है. लेकिन इसी बीच भारत के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए एक दुःख खबर है. दरअसल, उनके डॉक्टर ने उनको अनफिट करार दिया है. जिससे उम्मीद लगाया जा रहा है कि वो दूसरे टेस्ट में, जो कि एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा, उसमे भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
शुभमन गिल के डॉक्टर के बयान के बाद अब उनके खेलने पर सस्पेंस है. दरअसल, पर्थ टेस्ट के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस के दौरान शुभमन को चोट लग गई. उस दौरान उनके हाथ में चोट लगा. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार वो दूसरे मैच भी शायद नहीं खेल पाएंगे.
दो दिवसीय अभ्यास मैच भी पिंक गेंद से होगा
बता दे, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाना है. ये मैच डे-नाइट यानी पिंक बॉल से होने वाला है. डॉक्टर से सलाह के बाद दूसरे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस के बीच अब यह पुष्टि हो गई है कि गिल दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम को कैनबरा में दो दिवसीय अभ्यास मैच भी पिंक बाल से ही होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर से शुभमन गिल को 10 से 14 दिन तक पूरी रेस्ट की सलाह दी है. मतलब वो शुभमन अब प्रैक्टिस मैच में भी नहीं खेलें पाएंगे. साथ ही दूसरे टेस्ट में भी उतरने पर अब सस्पेंस बना है.