Tilak Varma T20 records: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अपने करियर का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया. 22 वर्षीय वर्मा ने नाबाद 72 रन बनाकर भारत को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली.
रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम
तिलक वर्मा ने न केवल भारत की जीत सुनिश्चित की बल्कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने बिना आउट हुए 318 रन बनाए, जो फुल-मेंबर टीमों के बल्लेबाजों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस क्रम में उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन (271 रन) और दिग्गज बल्लेबाजों जैसे एरॉन फिंच (240 रन), श्रेयस अय्यर (240 रन) और डेविड वॉर्नर (239 रन) को भी पीछे छोड़ दिया.
टी20 में तिलक की शानदार फॉर्म
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने 29 रन देकर 3 विकेट झटके और भारत को 146/8 के स्कोर पर मुश्किल में डाल दिया. लेकिन तिलक ने शांत रहते हुए नंबर 10 बल्लेबाज रवि बिश्नोई के साथ मिलकर अंतिम ओवर में मैच समाप्त कर दिया.
दोनों ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें बिश्नोई ने नाबाद 9 रन का योगदान दिया. तिलक का शानदार फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 रन पर आउट होने के बाद से जारी है. उनके हालिया स्कोर 107*, 120*, 19* और 72* हैं. उनकी औसत 58.91 और स्ट्राइक रेट 156.07 उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बनाते हैं.