Ind Vs Pak T20 World Cup 2024: 2 जून से टी 20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है. भारतीय क्रिकेट फैंस इस विश्व कप को लेकर बेहद उत्साहित हैं. पूरे टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं. लेकिन सभी की नजरें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी हुई हैं. इस मैच की टिकट इतनी महंगी हैं कि कोई आम क्रिकेट फैन इसे खरीद ही न पाए. टिकट की कीमतों को लेकर IPL के जनक कहे जाने वाले ललित मोदी ने आईसीसी को खूब खरी खोटी सुनाई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को टी 20 विश्व कप का मैच खेला जाएगा. इस मैच को स्टेडियम में देखने जाने के लिए क्रिकेट फैंस को लाखों रुपये चुकाने पड़ेंगे.
16.5 लाख रुपये का टिकट
ICC के अनुसार टी20 विश्व कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच के लिए डायमंड क्लब की कीमत 20 हजार डॉलर है. इसे भारतीय रुपयों में बदलें तो यह करीब 16.5 लाख रुपये होगी. टिकट की इन कीमतों पर ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आईसीसी की वाट लगा दी है.
ICC पर भड़के ललित मोदी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा- यह देखकर मैं शॉक्ड रह गया कि आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मैच की डायमंड क्लब सीट की कीमत 20 हजार डालर (16.5 लाख रुपये) है. यूएस में क्रिकेट को बढ़ावा और फैन इंगेजमेंट के लिए विश्व कप का आयोजन हो रहा है न की महंगे टिकट बेचकर मोटी कमाई करने के लिए अमेरिका में विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है. टिकट की कीमत 2750 डॉलर है.
ICC इवेंट में भिड़ते हैं भारत और पाक
साल 2012 के बाद से भारत और पाकिस्तान आईसीसी के इवेंट में ही भिड़ रहे हैं. 2012 के बाद से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में जब भी ये दोनों देश ICC के इवेंट में भिड़ते हैं तो क्रिकेट फैंस में एक अलग ही खुमारी चढ़ जाती है.