Nahid Rana Speed: ये बांग्लादेशी खिलाड़ी बन सकता भारत के लिए खतरा, जानिए कौन है 22 वर्षीय खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चूका है. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जा चूका हैं. इसमें  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रही टीम पाकिस्तान को करारी हार मिली है. अब दूसरा मुकाबला दुबई में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होगा.

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs BAN : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चूका है. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जा चूका हैं. इसमें  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रही टीम पाकिस्तान को करारी हार मिली है. अब दूसरा मुकाबला दुबई में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होगा. वैसे तो बांग्लादेश की टीम अपने स्पिन अटैक के लिए जानी जाती है. लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने ऐसी बात बोली जिससे सब चौक गए. 

150 से ज्यादा की स्पीड

दरअसल, बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने भारत के खिलाफ स्पिन अटैक नहीं बल्कि पेस अटैक पर भरोसा जताया. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह 22 साल के नाहिद राणा हैं. नाहिद लगातार 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंद फेंकने के लिए जानें जाते है. ये दुबई में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है. वैसे तो भारत के सामने बांग्लादेश की टीम कमजोर दिख रही है.

6 फुट 5 इंच के नाहिद

लेकिन नाहिद राणा के सामने भारतीय बल्लेबाज क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी. 6 फुट 5 इंच के नाहिद राणा ने एक साल पहले ही डेब्यू किया था, लेकिन पेस के कारण उन्होंने अपनी पहचान जल्दी बना ली है. आपको बता दे, नाहिद राणा को इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबा अनुभव नहीं है, लेकिन वो युवा पेस सेंसेशन के तौर पर उभरे हैं. ये रहा नाहिद का रिकॉर्ड - 

  • 3 वनडे मैचों में 4 विकेट
  • 6 टेस्ट मैचों में 20 विकेट 

लिस्ट ए में 13 मैचों में महज 18.46 की औसत से 30 विकेट लिए है. वही भारतीय टीम इसके लिए पूरी तैयारी कर रही है. अभ्यास मैच के दौरान बल्लेबाजों को स्टूल पर चढ़कर नीचे गिराया जा रहा है.