IND vs AUS 5th Test: कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को दी मात, जानें BGT 2024-25 में भारत के लिए सर्वाधिक रन

IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 5वां टेस्ट मैच अपने पहले ही दिन भारतीय टीम ने अपने सभी पत्ते खोल दिए. भारतीय टीम ने महज 72.2 ओवर में 10 विकेट की नुकसान पर 185 रन बनाए.

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 5वां टेस्ट मैच अपने पहले ही दिन भारतीय टीम ने अपने सभी पत्ते खोल दिए. भारतीय टीम ने महज 72.2 ओवर में 10 विकेट की नुकसान पर 185 रन बनाए. इस दौरान सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने 40 और रवींद्र जडेजा ने 26 बनाए. वही अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट गवा कर 9 रन बना लिए है. 

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है. यशस्वी जायसवाल ने 369 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और वह टॉप स्कोरर बने हुए हैं. उनके बाद नितीश राणा ने 294 रन बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया है. केएल राहुल ने 263 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 184 और ऋषभ पंत ने 208 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने सीमित योगदान दिया है. बुमराह ने 21 और सिराज ने 16 विकेट लिए है. 

सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का कैसे रहा प्रदर्शन

  • यशस्वी जायसवाल: 369 रन
  • नितीश राणा: 294 रन
  • केएल राहुल: 263 रन
  • विराट कोहली: 184 रन
  • ऋषभ पंत: 208 रन
  • रवींद्र जडेजा: 126 रन बनाए है.

इस पारी में भी रवींद्र जडेजा ने दूसरे नंबर सबसे ज्यादा 26 रन बना लिए है. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच साझेदारी ने भारत की उम्मीदों को बनाए रखा था. लेकिन मिशेल स्टार्क और बोलैंड ने दोनों को पिच पर टिकने नहीं दिया. मिशेल स्टार्क की गेंद पर रवींद्र जडेजा lbw आउट हो गए, तो वही बोलैंड की गेंद पर ऋषभ पंत ने कप्तान पैट कमिन्स को कैच दे दिया. इस तरह पूरी भारतीय टीम मिलकर कुल 185 रन ही बना पाई.